what is tally, what is accounting, start up windows, change the language

टैली क्या है (What is Tally)

हमारे जीवन मे अंकाउंट का काफी महत्त्व है। व्यवसाय में रिकार्ड को तैयार करना व उसे मेंटेन रखने के लिऐ, सरकारी कार्यलयों में विभिन्न खाते तैयार करने और व्यवसायियों के लिऐ यह काफी आवश्यक है। अकाउंटिंग प्रत्येक व्यक्ति के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना धन।

टैली का अर्थ रुपयो कि अकाउंटिंग करना गिनना व्यवस्थापन व रिकार्ड रखना है।माल कहा गया कहा से आया किस चीज़  पर व्यय हुआ आज कितना व्यय हुआ ।कितना माल  निकाला किसने निकाला ये सब कार्य  टैली के अन्तर्गत आते है।

Tally एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर हैं, जो Tally Solutions Pvt. Ltd एक बहुराष्ट्रीय भारतीय कम्पनी द्वारा निर्मित कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैं सामान्य बोलचाल में tally को अकाउंटिंग से ही जोड़कर देखा जाता हैं, अपने व्यापार में किसी कम्पनी के वितीय लेन-देन (इनकम/खर्चे) को लिखकर रखना ही एकाउंटिंग हैं। पहले के जमाने में इसे बहियों में हाथ से लिखकर रखा जाता हैं, समय के बदलाव के साथ ही,  कम्पनी के अकाउंट को मेंटेन करने के लिए आज कंप्यूटर का उपयोग किया जाता हैं।

कंप्यूटर में जब एकाउंटिंग की बात आती हैं, तो एक ही सॉफ्टवेयर जेहन में आता हैं वो हैं टैली । व्यवसायिक व्यवहार और खातों को कंप्यूटर में सहेज कर रखने वाली टैली  प्रदाता कम्पनी का मुख्य कार्यालय बेंगलोर में हैं । भारत के अलावा कई अन्य देशों में यह टैली  सॉफ्टवेयर बेहद प्रचलित हैं, बिजनेस मैनेजमेंट में टैली  सबसे महत्वपूर्ण पहलु हैं।

पुस्तको रजिस्टर डायरी मे हम स्केल पेन्सिल से लाइने खीच -खीच  कर काॅलम बनाकर सब कुछ व्यवस्थित करते है और साथ मे गिनती के लिऐ केलकुलेटर भी रखते है।इस सब के बजाय कम्पयूटर पर एक साॅफ्टवेयर मिल जाता है जिस पर बिना  परेशानी के काॅलम बनाना ग्राफ चेक करना एकाउंटिंग करना ,रिकॉर्ड रखना सब आसानी से किया जा सकता है बस यही टैली है।

जैसे कंम्पनी के कर्मचारियों के भुगतान,कंपनी के साधनो पर आय व्यय,बैंक के विभिन्न खाते,लेन – देन रिकोर्ड ये सब टैली के काम है।
बिजनेस के प्रकारो के विस्तार के साथ टैली का विकास व उपयोग भी अलग- अलग और आसानी से हो रहा है।

टैली भारत और विदेशों में सर्वाधिक लोकप्रिय फाइनेंशियल अकाउंटिंग साँफ्टवेयर है। अपने आसान उपयोग, सरलता, यूजर अनुकूलता और विश्वसनीयता की वजह से ही इसने चार्टर्ड अकाउंटेंट्रस, अॅाडिटर्स एवं अन्य वित्तीय संस्थानों के मध्य ख्याति अर्जित की है। छोटे व्यवसाय से लेकर वृहद प्रतिष्ठान तक लगभग प्रत्येक कम्पनी द्वारा अपने लेखांकन प्रयोजन हेतु टैली का प्रयोग किया जा रहा है। वे कंप्यूटर का उपयोग जानने वाले और टैली में प्रशिक्षित कर्मचारी चाहते हैँ। पारंपरिक बही खाता लेखन विधियों को पूरी तरह से टैली के साथ प्रतिस्थापित किया जा चुका है।

टैली का प्रारंभिक रिलीज Tally 4.5 version था । इस Dos आधारित Software को 1990 के दशक के प्रारंभ में जारी किया गया था। यह बुनियादी वित्तीय लेखांकन उपकरण था। उन दिनों पर्सनल कंप्यूटर्स भारत में लोकप्रियता अर्जित कर रहे थे। Peutronics  (टैली को विकसित करने वाली कम्पनी) ने इस सुअवसर का लाभ उठाया और बाजार में अपना टैली 4.5 Version प्रस्तुत कर दिया। मोटी-मोटी जिल्द की गई बहियों की भारी-कम मात्रा को हिसाब-किताब हेतु प्रयुक्त करने वाले लेखा परीक्षक और अकाउंटेंट्स कुछ ही पलों के भीतर बैलेंस शीट्स एवं लाभ-हानि खातों की गणना करने की टैली की क्षमता देखकर हैरान रह गए। इतना सब कुछ करने के लिए हमें मात्र लेजर्स निर्मित करना और वाउचर्स में एंट्री करनी  होती हैं। शेष कार्य टैली करता है। वह हमारे लिए सभी स्टेटमेंट्स, ट्रायल बैलेंस और बैलेंस शीट बना देगा।


टैली के आगे चलकर Tally 5.4, Tally 6.3, Tally 7.2 Tally 8.1  और Tally 9.0 version जारी किये गए। इन संस्करणों  के अंतर्गत कंपनी के स्टॉक प्रबंधन हेतु प्रयुक्त होने वाली इनवेंटरी, कर्मवारियों की वेतन गणना एवं मजदूरी भुगतानों के लिए प्रयुक्त होने वाले पेरोल हेतु समर्थन और हिन्दी, तमिल, तेलगु, कन्नड, मलयालम, गुजराती, मराठी व अन्य बहुत सी भारतीय भाषाओं के लिए बहुभाषी  समर्थन सम्मिलित किया गया है।

What is Accounting
(अकाउंटिंग क्या है ?)

आधुनिक व्यवसाय का आकार इतना विस्तृत हो गया है कि इसमें सैकड़ों, सहस्त्रों व अरबों व्यावसायिक लेनदेन होते रहते हैं। इन लेन देनों के ब्यौरे को याद रखकर व्यावसायिक उपक्रम का संचालन करना असम्भव है। अतः इन लेनदेनों का क्रमबद्ध अभिलेख (records) रखे जाते हैं उनके क्रमबद्ध ज्ञान व प्रयोग-कला को ही लेखाशास्त्र कहते हैं। लेखाशास्त्र के व्यावहारिक रूप को लेखांकन कह सकते हैं। अमेरिकन इन्स्ट्टीयूट ऑफ सर्टिफाइड पब्लिक अकाउन्टैन्ट्स (AICPA) की लेखांकन शब्दावली, बुलेटिन के अनुसार ‘‘लेखांकन उन व्यवहारों और घटनाओं को, जो कि कम से कम अंशतः वित्तीय प्रकृति के है, मुद्रा के रूप में प्रभावपूर्ण तरीके से लिखने, वर्गीकृत करने तथा सारांश निकालने एवं उनके परिणामों की व्याख्या करने की कला है।’’

इस परिभाषा के अनुसार लेखांकन एक कला है, विज्ञान नहीं। इस कला का उपयोग वित्तीय प्रकृति के मुद्रा में मापनीय व्यवहारों और घटनाओं के अभिलेखन, वर्गीकरण, संक्षेपण और निर्वचन के लिए किया जाता है।

किसी व्यवसाय के वित्तीय लेनदेन का लेखा-जोखा रखने, उसका सारांश प्रस्तुत करने, रिपोर्टिंग तथा विश्लेषण करने की कला को ही एकाउंटिंग कहा जाता है। एकाउंटिंग का कार्यभार संभालने वाले व्यक्ति को एक अकाउंटेंट के रूप में जाना जाता है तथा अकाउंटेंट की भूमिका किसी रिकॉर्ड-कीपर के समान ही होती है। हालांकि, एकाउंटिंग को अब प्रबंधन का एक ऐसा उपकरण माना जाता है जो संगठन के भविष्य के विषय में महत्वर्पूण जानकारी देता है।

स्मिथ एवं एशबर्न ने उपर्युक्त परिभाषा को कुछ सुधार के साथ प्रस्तुत किया है। उनके अनुसार ‘लेखांकन मुख्यतः वित्तीय प्रकृति के व्यावसायिक लेनदेनों और घटनाओं के अभिलेखन तथा वर्गीकरण का विज्ञान है और उन लेनदेनें और घटनाओं का महत्वपूर्ण सारांश बनाने, विश्लेषण तथा व्याख्या करने और परिणामों को उन व्यक्तियों को सम्प्रेषित करने की कला है, जिन्हें निर्णय लेने हैं।’ इस परिभाषा के अनुसार लेखांकन विज्ञान और कला दोनों ही है। किन्तु यह एक पूर्ण निश्चित विज्ञान न होकर लगभग पूर्ण विज्ञान है।

Features of Tally
(टैली की विशेषताएँ)

प्रतिस्पर्धा और बढते व्यवसाय की इस दुनिया में जहाँ टैली ने सभी सीमाओं को पार कर लिया है वहीं यह एक ऐसा सर्वश्रेष्ठ, विश्वसनीय, तीव्रतम अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर बन गया है जो व्यवसाय की जटिलता अकाउंटिंग आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। टैली एक ऐसा सर्वाधिक शक्तिशाली, बहुभाषी और  बिजनेस अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जो विभिन्न अकाउंटिंग स्टॉक और अन्य सर्वाधिक रिपोर्ट्स को एक ही बटन के क्लिक पर रिकॉर्ड करते हुए पब्लिश करने में सहायता प्रदान करता है। इस अनोखे अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर में निहित विभिन्न फीचर्स और इसके लाभ निम्नानुसार हैं।

  1. टैली का उपयोग करना अत्यंत सरल है क्योंकि इसे त्वरित्त (तुरंत) डेटा एंट्री और पलक झपकने की गति से अकाउंटिंग संबंधी जानकारी प्राप्त करने में सक्षम बनाया गया है।

  2. यह user द्वारा Selected language में अकाउंटिंग रिकार्डस को रिकॉर्ड करने, उन्हें देखने और उत्पन्न करने में सक्षम बनाता है। यह टैली के महत्वपूर्ण फीचर्स में से एक है।

  3. यह 99999 कंपनीज का रिकार्ड एक साथ सुरक्षित रखने की अनुमति प्रदान करता है।

  4. टैली के प्रमुख फीचर्स में से एक यह है कि यह उन कंपनीज के लिये रिपोर्ट्स क्रिएट करने में सक्षम बनाता है जहाँ पर एक से अधिकलोकेशन्स के अकाउट्स का प्रबंधन किया जाता है।

  5. टैली द्वारा एक से अधिक विस्तृत डेटा को समतुल्य और अपडेट किया जाता है।

  6. टैली द्वारा कलेक्शन रिमाइंडर्स दिया जाना सुनिश्चित करते हुये बेहतर नकदी प्रवाह में सहायता की जाती है जो ब्याज की बचत में भी सहायक होता है।

  7. टैली भुगतान के मामले मेंखराब डेबिटर्स और बकाएदारों की पहचान करने में सक्षम बनाता है।

  8. टैली हमें कंपनी की उस इनवेटरी के प्रबंधन में सहायता प्रदान करता है जो प्रोडक्ट अनुसार इनवेटरी लेवल ज्ञात करने में सक्षम होती है तथा यूजर द्वारा तय स्तर पर विभिन्न प्रोडक्ट्स के लिये रीआर्डर लेवल ज्ञात करने में भी सक्षम होती है।

  9. टैली के फीचर्स में प्रोडक्ट अनुसार तथा इनवॉइस अनुसार लाभदेयता विश्लेषण (cost benefit analysis) तैयार करना भी शामिल है।

  10. टैली के उपयोगी लाभों में से एक यह है कि यह हमें एकाधिक अवधियों के लिये परफॉर्मेंस लेवल्स को समझने तथा विश्लेषित करने में सक्षम बनाता है। यह हमें कस्टमर बाइंग पैटर्न समझने में सक्षम बनाता है।

  11. यह स्टॉक की ट्रेकिंग (निगरानी) में सक्षम है ।

  12. यह हमें एक से अधिक वेयरहाउस लोकेशन पर निगरानी करने में सक्षम बनाता है जिससे हमें कंडीशन के आधार पर निर्णय लेने में सुविधा होती है ।

  13. टैली विभिन्न अकाउंटिंग अनुपातों की गणना करने में सक्षम है जो कार्य-निष्पादन की निगरानी करने में सहायता करते है और शीर्घ एवं सही निर्णय लेने में सक्षम बनाते है।

  14. यह हमें लागत और लाभ केद्र का विश्लेषण (cost center analysis) करने में सक्षम बनाता है। यह टैली के सबसे उपयागी फीचर्स मे से एक है ।

Golden Rules of Accounts
(अकाउंटिंग के नियम)

Transaction करते समय, हमें डेबिट या क्रेडिट साइड का फैसला करना होता है। इसके निम्नलिखित नियम हैं –

Personal Accounts  (व्यक्तिगत खाते )

पाने वाले को डेबिट

देने वाले को क्रेडिट

Debit : The Receiver or Debtor

Credit : The Giver or Creditor

Real Accounts(वस्तुगत खाते )

जो वस्तु व्यापार में आए उसे डेबिट करो

जो वस्तु व्यापार से जाए उसे क्रेडिट  करो

Debit : What comes in

Credit : What goes out

Nominal Accounts(नाममात्र के खाते )

समस्त प्रकार के खर्चे और हानियों को डेबिट करो

समस्त प्रकार के आय  और लाभों को क्रेडिट  करो

Debit : All Expenses & Losses

Credit : All Incomes & Gains

Tally screen components
(टैली स्क्रीन कोम्पोंनेट )

टैली में कार्य प्रारंभ करने के पूर्व टैली स्क्रीन के विभिन्न कंपोनेंट्स के साथ अपने आपको परिचित कर लेना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस स्क्रीन  में शामिल विभिन्न कम्पोनेंट्स निम्नानुसार होते हैं।

1. Title Bar :- Tally का Version दिखाता है ।

2. Horizontal button bar :– Language key,Key board  और Tally help को select करने का आप्शन  प्रोवाइड करता है।

3. Minimise button :- स्टैंडर्ड विंडोज आपरेटिंग सिस्टम्स फंक्शन निष्पादित करता है, हमें टैली को मिनिमाइज करने और अन्य एप्लिकेशन्स पर कार्य करने की  अनुमति देता है। टैली को रीस्टोर करने के लिए टास्कबार पर टैली के आइकॉन को क्लिक करें।

4. Gateway of Tally :- मेन्यूज, स्क्रीन्स, रिपोर्टस् प्रदर्शित करता है तथा उन विकल्पों व आंप्शन्स को स्वीकार करता है,जिन्हें हम डेटा
को अपनी इच्छानुसार देखने हेतु चुनते हैं।

5. Button tool bar :- टैली के साथ त्वरित सहभागिता प्रदान करने वाले बटन्स दर्शाता है। केवल वे ही बटन्स दिखाई देते हैं जो वर्तमान कार्य से संबंधित होते हैं।

6. Calculator  :- कैलक्यूलेटर का प्रयोग कैलकुलेशन करने के लिए किया जाता है।

7. Bottom Pen :- Version , रिलीज संबंधी डिटेल , वर्तमान दिनांक व सिस्टम टाईम दर्शाता है।

8. Language Button :– यूजर को लैंग्वेज कॉन्फ़िगर करने की अनुमति देता है।

9. Keyboard Button :- यूजर को फोनेटिक कीबोर्ड हेतु लैंग्वेज कॉन्फ़िगर करने की अनुमति देता है।


टैली में लैंग्वेज ऑप्शन का प्रयोग कैसे करें
(How to change Language in Tally.ERP 9)

दोस्तों क्या आप जानते है की आप टैली को अलग अलग भाषाओ में प्रयोग कर सकते हैं टैली में कुछ पहले से इनस्टॉल लैंग्वेज होती हैं टैली 13 Local Language को सपोर्ट करता हैं।

  • Arabic
  • Indonesia Bahasa
  • Bahasa Melayu
  • Punjabi
  • Bengali
  • Gujarati
  • Hindi
  • Hinglish
  • Kannada
  • Malayalam
  • Marathi
  • Tamil
  • Tally.ERP 9 में Language को activate करने के लिए, Tally.ERP 9 के top button bar पर दिए गए Language बटन पर क्लिक करें या Alt + G प्रेस करे|
Language की list प्रदर्शित की जाएगी।
यहाँ से आप वह लैंग्वेज सिलेक्ट कर सकते है जो आप चाहते है |
  • यदि यह बटन काम नहीं करता तो Tally.ERP 9 में Multi Language सपोर्ट को activate करने के लिए निम्न चरण का प्रयास करें।

आप Tally.ERP 9 में Language को enable करके अपनी पसंद की Language में Tally.ERP 9 का उपयोग कर सकते हैं।

  • Language Dictionary डाउनलोड करें
  • अपने Tally.ERP 9 install फ़ोल्डर में जाएं।
  • एक नया फ़ोल्डर Lang नाम का बनाएं।
  • जिस Language में आप Tally.ERP 9 का उपयोग करना चाहते हैं, उसकी DCT फाइल डाउनलोड करें। उदाहरण के लिए, कन्नड़ में Tally.ERP 9 का उपयोग करने के लिए kannada.dct डाउनलोड करें।

नोट: आप एक से अधिक Languages में Tally.ERP 9 का उपयोग करने के लिए कई DCT फ़ाइलों को डाउनलोड कर सकते हैं।

  • इस फाइल को Lang फोल्डर में कॉपी और पेस्ट करें।
  • Tally.ERP 9 फ़ोल्डर से Tally.ini फ़ाइल खोलें।
.DCT फ़ाइल के स्थान के लिए LangPath attribute की वैल्यू बदलें, जैसा कि नीचे दिखाया गया है:
.अब आप अपनी पसंद की Language में Tally.ERP 9 का उपयोग करने के लिए tally.exe चला सकते हैं।


Translate in english

What is tally


 Account is very important in our life.  In order to prepare and maintain records in business, it is quite necessary for businessmen to prepare various accounts in government offices and for businessmen.  Accounting is as important to everyone as money.


 Tally means to do accounting, to count, to organize and to keep records. The said goods came from what was spent on how much was spent today. How much of the goods were extracted, who did all these things come under the tally.


 Tally is an accounting software, Tally Solutions Pvt.  Ltd is a computer software manufactured by a multinational Indian company. In general speaking tally is associated with accounting, accounting is the writing of financial transactions (income / expenses) of a company in its business.  In earlier times it is written by hand in books, with the change of time, computers are used today to maintain a company's account.


 When it comes to accounting in computers, the only software that comes in mind is Tally.  The main office of the Tally Provider Company, which keeps business practices and accounts saved on the computer, is in Bangalore.  Tally software is very popular in many countries other than India, Tally is the most important aspect in business management.


 In the Book Register diary, we organize everything by drawing a column with a scale pencil and keeping a calculator for counting. Instead of all this, a software is found on the computer on which the graph can be created without any hassle.  Checking, accounting, keeping records can all be done easily. That is the tally.


 Such as the payment of the employees of the company, income expenditure on the company's resources, various bank accounts, transaction records, all these are the tasks of the tally.

 With the expansion of types of business, the development and use of tally is also different and easy.


 Tally is the most popular financial accounting software in India and abroad.  It has earned a reputation among chartered accountants, auditors and other financial institutions for its easy-to-use, simplicity, user-friendliness and reliability.  Tally is being used by almost every company from small business to large establishment for its accounting purpose.  They want employees who know how to use computers and are trained in tally.  Traditional ledger writing methods have been completely replaced with tally.


 The initial release of Tally was Tally 4.5 version.  This Dos based software was released in the early 1990s.  It was the basic financial accounting tool.  In those days personal computers were gaining popularity in India.  Peutronics (the company developing Tally) took advantage of this opportunity and introduced its Tally 4.5 version in the market.  The auditors and accountants who used to account for the huge amount of thick bound books, were surprised to see Tally's ability to calculate balance sheets and profit-and-loss accounts within a few moments.  To do all this, all we have to do is to create the ledgers and enter the vouchers.  Tally does the remaining work.  He will create all the statements, trial balance and balance sheet for us.



 Tally 5.4, Tally 6.3, Tally 7.2 Tally 8.1 and Tally 9.0 versions were released later.  Under these editions, the inventory used for stock management of the company, support for payroll used for wage calculation and wage payments of workers and for Hindi, Tamil, Telugu, Kannada, Malayalam, Gujarati, Marathi and many other Indian languages.  Multilingual support is included for.


 What is Accounting

 (What is accounting?)


 The size of modern business has become so vast that hundreds, thousands and thousands of business transactions take place in it.  It is impossible to conduct a business venture remembering the details of these transactions.  Therefore, the serialized records of these transactions are kept and their systematic knowledge and experimentation is called accounting.  The practical form of accounting can be called accounting.  According to the Bulletin, the accounting terminology of the American Institute of Certified Public Accountants (AICPA), "accounting can effectively write, classify and summarize behaviors and events that are at least partly financial in nature" as currency.  And there is the art of interpreting their results. ''


 According to this definition accounting is an art, not a science.  This art is used to record, classify, summarize and interpret measurable behaviors and events in a currency of a financial nature.


 Accounting is the art of keeping a record, summarizing, reporting and analyzing the financial transactions of a business.  The person taking over the accounting is known as an accountant and the role of an accountant is similar to that of a record-keeper.  However, accounting is now considered to be a tool of management that provides important information about the future of the organization.


 Smith and Ashburn have presented the above definition with some improvement.  According to him, 'accounting is primarily the science of recording and classifying business transactions and events of a financial nature and is the art of making, summarizing, analyzing and interpreting those transactions and events and communicating the results to the individuals who have to make decisions.  According to this definition, accounting is both science and art.  But it is almost a complete science rather than a full-fledged science.


 Features of Tally

 (Features of Tally)


 In this world of competition and growing business, where Tally has crossed all limits, it has become one of the best, reliable, fastest accounting software that meets the business complexity accounting requirements.  Tally is one of the most powerful, multilingual and business accounting software that helps in publishing and recording various accounting stocks and other most reports at the click of a single button.  The various features and benefits of this unique accounting software are as follows.


 Tally is very easy to use as it enables quick (instant) data entry and accounting information at blink speed.



 This enables the user to record, view and generate accounting records in the selected language.  This is one of the important features of Tally.



 This allows the record of 99999 companies to be protected simultaneously.



 One of the major features of Tally is that it enables creation of reports for companies where accounts of multiple locations are managed.



 More than one detailed data is equivalent and updated by Tally.



 Tally assists in better cash flow by ensuring collection reminders which also helps in saving interest.



 Tally enables to identify bad debaters and defaulters in terms of payment.



 Tally helps us in managing the inventory of the company which is able to find the inventory level according to the product and is also able to find the reorder level for different products at the level fixed by the user.



 Features of Tally include preparation of cost benefit analysis by product and by invoice.



 One of the useful benefits of Tally is that it enables us to understand and analyze performance levels for multiple periods.  This enables us to understand customer buying patterns.



 It is capable of tracking (monitoring) of stocks.



 This enables us to monitor more than one warehouse location, allowing us to make decisions based on the condition.



 Tally is able to calculate various accounting ratios that help monitor performance and enable quicker and correct decisions.



 This enables us to do a cost center analysis.  This is one of the most useful features of Tally.


 Golden Rules of Accounts

 (Accounting rules)


 While transacting, we have to decide the debit or credit side.  It has the following rules -


 Personal Accounts


 Payee debit


 Credit to the giver


 Debit: The Receiver or Debtor


 Credit: The Giver or Creditor


 Real Accounts


 Debit the item that comes into business


 Credit what goes into merchandise


 Debit: What comes in


 Credit: What goes out


 Nominal Accounts (nominal accounts)


 Debit all kinds of expenses and losses


 Credit all types of income and benefits


 Debit: All Expenses & Losses


 Credit: All Incomes & Gains


 Tally screen components

 (Tally Screen Component)


 It is very important to familiarize yourself with the different components of the tally screen before starting the work in the tally.  The various components included in this screen are as follows.


 1. Title Bar: - Shows the version of Tally.


 2. Horizontal button bar: - Provides option to select language key, key board and Tally help.


 3. Minimize button: - Performs the standard Windows Operating Systems function, allowing us to minimize tally and work on other applications.  To restore the tally, click the tally icon on the taskbar.


 4. Gateway of Tally: - Displays menus, screens, reports and accepts the options and options that we data

 Choose to see as you wish.


 5. Button tool bar: - Shows buttons that provide quick interaction with Tally.  Only those buttons appear which are related to the current work.


 6. Calculator: - The calculator is used for calculating.


 7. Bottom Pen: - Version shows the release details, current date and system time.


 8. Language Button: - Allows the user to configure the language.


 9. Keyboard Button: - Allows the user to configure the language for the phonetic keyboard.


 4


 How to use the language option in Tally

 (How to change Language in Tally.ERP 9)


 Friends, do you know that you can use Tally in different languages? Tally has some pre-installed languages. Tally 13 supports Local Language.


 Arabic


 Indonesia Bahasa


 Bahasa melayu


 Punjabi


 Bengali


 Gujarati


 Hindi


 Hinglish


 Kannada


 Malayalam


 Marathi


 Tamil


 4


 To activate the language in Tally.ERP 9, click on the language button on the top button bar of Tally.ERP 9 or press Alt + G.


 A list of languages ​​will be displayed. From here you can select the language you want.


 If this button does not work, try the following step to activate Multi Language Support in Tally.ERP 9.


 You can use Tally.ERP 9 in the language of your choice by enabling the language in Tally.ERP 9.


 Download Language Dictionary


 Go to your Tally.ERP 9 install folder.


 Create a new folder named Lang.


 Download the DCT file of the language in which you want to use Tally.ERP 9.  For example, to use Tally.ERP 9 in Kannada download kannada.dct.


 Note: You can download multiple DCT files to use Tally.ERP 9 in more than one language.


 Copy and paste this file into the Lang folder.


 Open the Tally.ini file from the Tally.ERP 9 folder.


 Change the value of the LangPath attribute to the location of the .DCT file, as shown below:. Now you can run tally.exe to use Tally.ERP 9 in the language of your choice.








No comments:

Post a Comment